नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने क्वासर के आइंस्टीन रिंग की छवि ली

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) जुलाई‚ 2024 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने एक क्वासर (Quasar) से उत्पन्न होने वाली रोशनी की छवि ली (Image Capture) है।
(ii) क्वासर (Quasar) मूल रूप से एक युवा आकाशगंगा के बीच में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल (Supermassive Black Hole) है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

अन्य तथ्य –

  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) को 25 दिसंबर‚ 2021 को लांच किया गया था।
  • जेम्स वेब स्ेपस टेलीस्कोप एक अंतरिक्ष दूरबीन है‚ जिसे इंफ्रारेड खगोल विज्ञान का संचालन करने हेतु डिजाइन किया गया है।
  • गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग के कॉन्सेप्ट को सर्वप्रथम अल्बर्ट आइंस्टीन ने अनुमानित किया था।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/spotlight/upgrade-your-leadership-skills-in-digital-banking-with-nibms-leadership-programme/articleshow/111785976.cms

https://www.space.com/jeweled-ring-james-webb-space-telescope-image