प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 3 मार्च‚ 2024 को नासा के क्रू-8 मिशन को लांच किया गया।
(ii) नासा के क्रू-8 मिशन को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया।
(iii) नासा का स्पेसएक्स क्रू-8 मिशन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए कंपनी के साथ एजेंसी का आठवां वाणिज्यिक क्रू रोटेशन मिशन है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) (ii) और (iii)
(d) (i), (ii) और (iii)
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
- ध्यातव्य है कि नासा का क्रू-8 मिशन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए कंपनी के साथ एजेंसी का आठवां वाणिज्यिक क्रू रोटेशन मिशन है।
- उल्लेखनीय है कि ’क्रू-8’ पृथ्वी की निचली कक्षा से परे मानव अन्वेषण की तैयारी हेतु और पृथ्वी पर मानवता को लाभ पहुंचाने हेतु नवीन वैज्ञानिक अनुसंधान करेगा।
- यद्यपि प्रयोगों में न्यूरोडीजेनेरेटिव विकारों‚ अंतरिक्ष उड़ानों के दौरान शरीर के तरल पदार्थों में बदलाव और पौधों के विकास पर यूवी विकिरण और माइक्रोग्रैविटी के प्रभावों को समझने के लिए मस्तिष्क ऑर्गेनोइड का अध्ययन शामिल है।
लेखक -नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasa.gov/news-release/nasas-spacex-crew-8-launches-to-international-space-station/