प्रश्न – जून‚ 2024 में उद्घाटित नालंदा विश्वविद्यालय परिसर के संबंध में निम्न कथनों के संबंध में विचार कीजिए-
- 19 जून‚ 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया।
- इस विश्वविद्यालय की परिकल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) के देशों के बीच सहयोग प्रणाली के रूप में की गई है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2026572
https://ddnews.gov.in/prime-minister-narendra-modi-inaugurated-nalanda-university/