प्रश्न – जनवरी, 2025 में कहां से ‘नाग एमके 2’ का मिसाइल का सफल कार्यक्षेत्र मूल्यांकन परीक्षण किया गया ?
(a) चांदीपुर (b) कोचीन
(c) पोखरण (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 13 जनवरी, 2025 को पोखरण फील्ड रेंज ,राजस्थान से ‘नाग एमके 2’ का मिसाइल का सफल कार्यक्षेत्र मूल्यांकन परीक्षण किया गया
- ‘नाग एमके 2’ स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड मिसाइल है
- तीन परीक्षणों के दौरान, मिसाइल प्रणालियों ने सभी लक्ष्यों – अधिकतम और न्यूनतम सीमा – को सटीक रूप से हासिल किया।
- इस प्रकार इसकी फायरिंग रेंज मान्य हो गई है।
- नाग मिसाइल कैरियर संस्करण-2 का भी फील्ड टेस्ट किया गया।
- इसके साथ ही अब पूरी हथियार प्रणाली भारतीय सेना में शामिल होने के लिए तैयार है।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…