नागालैंड का पहला मेडिकल कॉलेज

प्रश्न – नागालैंड के पहले मेडिकल कॉलेज के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) नागालैंड के पहले मेडिकल कॉलेज का उद्‌घाटन 14
अक्टूबर‚ 2023 को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया।
(b) यह मेडिकल कॉलेज दिमापुर में बनाया गया है।
(c) इस नए मेडिकल कॉलेज का नाम नागालैंड इंस्टीट्यूट
ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एनआईएमएसआर) है।
(d) यह मेडिकल कॉलेज नागालैंड विश्वविद्यालय से संबद्ध है।
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक —विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cities/others/nagaland-gets-its-first-medical-college-after-60-years-of-statehood-101697274815661.html