नया चैटबॉट ग्रोक – 3

प्रश्न – 18 फरवरी, 2025 को एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप xAI ने अपने नए चैटबॉट ग्रोक – 3 (Grok-3) को लॉन्च किया। Grok-3 चैटबॉट का मुख्य उद्देश्य किन AI कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करना है?
(a) OpenAI, Google और DeepSeek
(b) Microsoft, IBM और Baidu
(c) Meta, Amazon और Apple
(d) TCS, Infosys और Wipro
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 18 फरवरी, 2025 को एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप xAI ने अपने नए चैटबॉट ग्रोक – 3 (Grok-3) को लॉन्च किया।
  • यह उन्नत संस्करण OpenAI, Google और चीनी AI कंपनी DeepSeek से प्रतिस्पर्धा करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
  • मस्क के अनुसार, Grok-3 अपने पिछले संस्करण Grok-2 से कहीं अधिक सक्षम है और अलग स्तर की AI क्षमता प्रदान करता है।
  • यह एक स्मार्ट सर्च इंजन है, जो तार्किक सोच के साथ सवालों के उत्तर देने की क्षमता रखता है।
  • यह शोध, विचार-मंथन और डेटा विश्लेषण के लिए उपयोगी होगा।
  • मस्क ने कहा कि Grok के पहले के संस्करणों को ओपन-सोर्स किया जाएगा, जब तक नया मॉडल पूरी तरह परिपक्व नहीं हो जाता।
  • Grok-3 को X (ट्विटर) के Premium+ सब्सक्राइबर्स के लिए तुरंत उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • xAI ने SuperGrok नामक एक नई सब्सक्रिप्शन सेवा भी लॉन्च की है, जिससे उपयोगकर्ता इसे मोबाइल ऐप और Grok.com वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस कर सकेंगे।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/technology/2025/feb/18/elon-musk-grok-3-ai-chatbot

https://www.livemint.com/ai/grok-3-launch-live-elon-musks-xai-smartest-ai-on-earth-today-sam-altman-openai-chatgpt-gemini-google-deepseek-11739810000644.html

https://www.thehindu.com/sci-tech/technology/elon-musk-launches-scary-smart-ai-chatbot-grok-3/article69232666.ece