नयनामृतम 2.0

प्रश्न – नयनामृतम 2.0 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. फरवरी, 2025 में केरल सरकार ने एआई-आधारित नेत्र जांच समाधान में अग्रणी रेमिडियो (Remidio) के सहयोग से “नयनामृतम 2.0” लॉन्च किया।
2. यह विश्व का दूसरा सरकारी एआई-सहायता प्राप्त पुराना नेत्र रोग जांच कार्यक्रम है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से प्रारंभिक पहचान और स्क्रीनिंग प्रक्रिया को तेज़ और प्रभावी बनाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • फरवरी, 2025 में केरल सरकार ने एआई-आधारित नेत्र जांच समाधान में अग्रणी रेमिडियो (Remidio) के सहयोग से “नयनामृतम 2.0” लॉन्च किया।
  • यह विश्व का पहला सरकारी एआई-सहायता प्राप्त पुराना नेत्र रोग जांच कार्यक्रम है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से प्रारंभिक पहचान और स्क्रीनिंग प्रक्रिया को तेज़ और प्रभावी बनाता है।
  • नयनामृतम 1.0 के तहत डायबिटिक रेटिनोपैथी की स्क्रीनिंग परिवार स्वास्थ्य केंद्रों (Family Health Centers) में शुरू की गई थी, जहां विशेषज्ञों द्वारा माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की जाती थी।
  • नयनामृतम 2.0 इस पहल को और आगे बढ़ाते हुए रेमिडियो के एआई-सक्षम फंडस कैमरों से लैस ऑप्टोमेट्रिस्ट को सशक्त बनाता है।
  • ये कैमरे तुरंत मामलों को “रेफर करने योग्य” और “न करने योग्य” वर्गीकृत कर सकते हैं, जिससे शीघ्र निदान और समय पर उपचार संभव हो सकेगा।
  • नयनामृतम 2.0 अब केवल डायबिटिक रेटिनोपैथी तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसमें ग्लूकोमा और उम्र संबंधी धब्बेदार पतन (Age-related Macular Degeneration – AMD) की भी जांच की जाएगी।
  • यह कार्यक्रम अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, तालुका अस्पतालों और जिला अस्पतालों तक विस्तारित किया गया है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/lifestyle/health/2025/Feb/18/kerala-launches-worlds-first-ai-driven-govt-screening-program-for-chronic-eye-diseases-with-remidio

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *