नदी क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता

प्रश्न – 6 मार्च, 2025 को पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत कार्यरत अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने तीन राष्ट्रीय जलमार्गों पर नदी क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की सरकार के साथ एक समझौता – ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए??
(a) पंजाब (b) जम्मू और कश्मीर
(c) उत्तराखंड (d) असम
उत्तर – (b)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 6 मार्च, 2025 को पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत कार्यरत अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने जम्मू और कश्मीर सरकार के साथ एक समझौता – ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  • इसका उद्देश्य जम्मू और कश्मीर में तीन राष्ट्रीय जलमार्गों पर नदी क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देना है।
  • यह समझौता श्रीनगर में आयोजित चिंतन शिविर के दौरान किया गया, जिसमें केंद्रीय पोत, परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल तथा राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर की उपस्थिति रही।
  • इस समझौते के तहत नदी क्रूज पर्यटन को विकसित करने के लिए कई योजनाएँ बनाई गई हैं, जिससे – पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे, आर्थिक विकास को गति मिलेगी और नदियों में एक नए तरीके का बजट पर्यटन उपलब्ध होगा।
  • इस समझौता – ज्ञापन के तहत; आईडब्ल्यूएआई जलमार्गों पर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगा, यानी दस फ्लोटिंग जेटी और क्रूज यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय और अन्य सुविधाओं से युक्त भूमि किनारे का बुनियादी ढांचा।
  • दस में से दो फ्लोटिंग जेटी अखनूर और रियासी (जम्मू के पास) में स्थापित की जाएंगी, जो कि चिनाब नदी (एनडब्ल्यू-26) का घोषित हिस्सा है; सात फ्लोटिंग जेटी पंथा चौक, जीरो ब्रिज, अमीरा कदल, शाह-ए-हमदान, सफा कदल/चट्टाबल तीर्थ, सुंबल ब्रिज और गुंड प्रांग (श्रीनगर और बांदीपोरा में) झेलम नदी (एनडब्ल्यू-49) और रावी नदी (एनडब्ल्यू-84) पर सोहर में एक जेटी।
  • इसके अतिरिक्त, आईडब्ल्यूएआई जहां भी आवश्यक हो, ड्रेजिंग करके नौवहन संबंधी फेयरवे विकसित करेगा, नौवहन संबंधी सहायता प्रदान करेगा और इन जलमार्गों में जहाजों के सुरक्षित संचालन के लिए नियमित हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करेगा।
  • जम्मू-कश्मीर सरकार भूमि अधिग्रहण कर लैंडसाइड सुविधाओं का निर्माण करेगी तथा तीन जलमार्गों पर क्रूज संचालन के लिए ऑपरेटरों की नियुक्ति करेगी।
  • देश के 111 राष्ट्रीय जलमार्गों में से, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में तीन घोषित राष्ट्रीय जलमार्ग हैं, अर्थात नदी चिनाब (एनडब्ल्यू-26), नदी झेलम (एनडब्ल्यू-49) और नदी रावी (एनडब्ल्यू-84)।
  • हाल ही में अंतर्देशीय जलमार्ग विकास परिषद (IWDC) की दूसरी बैठक में कश्मीर से केरल और असम से गुजरात तक विभिन्न क्रूज पर्यटन सर्किट की घोषणा की गई थी।
  • इस पहल के तहत जम्मू और कश्मीर में नदी क्रूज पर्यटन के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2108841