धु्रव स्पेस को GSaaS हेतु IN-SPACe से प्राधिकरण प्राप्त

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) जुलाई‚ 2024 में पूर्ण-स्टैक अंतरिक्ष इंजीनियरिंग समाधान प्रदाता ध्रुव स्पेस ने ग्राउंड स्टेशन को सेवा (GSaaS) के रूप में मान्यता प्रदान करने हेतु भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) से प्राधिकरण प्राप्त कर लिया है।
(ii) यह नया प्राधिकरण ध्रुव स्पेस को सैटेलाइट डेटा तक किफायती पहुंच प्रदान करके निजी भारतीय कंपनियों को सशक्त बनाने की अनुमति देता है। जो उनके आंतरिक अनुसंधान और विकास प्रयासों को गति देने के लिए महत्वपूर्ण है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/dhruva-space-gets-in-space-nod-to-provide-ground-stations-as-a-service/article68407690.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/dhruva-space-gets-in-space-nod-to-offer-ground-station-as-a-service-gsaas/articleshow/111760435.cms