प्रश्न – हाल ही में जारी धार्मिक जनसांख्यकीय परिवर्तन 1950 से 2015 नामक रिपोर्ट से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय‚ भारत सरकार द्वारा जारी की गई है।
(2) इस रिपोर्ट के अनुसार‚ भारत में वर्ष 1950 से 2015 तक बहुसंख्यक आबादी में 7.82 प्रतिशत की गिरावट आई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक − विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…