प्रश्न-हाल ही में जारी विश्व बैंक समूह की ‘द स्टेट ऑफ सोशल सेफ्टी नेट्स -2015’ नामक रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से किस योजना को विश्व के सबसे बड़े लोक निर्माण कार्यक्रम के रूप में घोषित किया है?
(a) प्रधानमंत्री जन-धन योजना
(b) मनरेगा
(c) जननी सुरक्षा योजना
(d) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 7 जुलाई, 2015 को विश्व बैंक समूह ने ‘द स्टेट ऑफ सोशल सेफ्टी नेट्स-2015’ (The State of Social Safety Nets-2015′ नामक रिपोर्ट जारी की।
- इस रिपोर्ट में विभिन्न देशों द्वारा सामाजिक सुरक्षा तंत्र के कार्यक्रमों के लिए किये गये व्यय तथा इससे लाभान्वित होने वाले वर्गों के विषय में तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है।
- इस रिपोर्ट के अनुसार, 136 देशों के 1.9 बिलियन लोग सामाजिक सुरक्षा तंत्र के कार्यक्रमों से लाभान्वित हुए।
- उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा तंत्र के कार्यक्रमों के द्वारा 15 प्रतिशत गरीबी को कम करने में मदद मिली है।
- इसके अनुसार एक-तिहाई गरीब ही सामाजिक सुरक्षा तंत्र के कार्यक्रमों के दायरे में हैं तथा उप-सहारा अफ्रीका और दक्षिण एशिया में यह अंतराल ज्यादा है।
- वर्ष 2010 से 2014 के बीच सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों पर संयुक्त खर्च 329 बिलियन डॉलर रहा।
- औसतन विकासशील देश सामाजिक सुरक्षा तंत्र पर अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 1.6 प्रतिशत खर्च करते हैं।
- इसके अनुसार, भारत की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) 182 मिलियन लाभार्थियों के साथ लोक निर्माण कार्यक्रम की श्रेणी में विश्व की सबसे बड़ी योजना है।
- जननी सुरक्षा योजना 78 मिलियन लाभार्थियों के साथ सशर्त नकद हस्तांतरण (Conditional Cash Transfers) श्रेणी में विश्व की सबसे बड़ी योजना है।
- इसके अनुसार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 21 मिलियन लाभार्थियों के साथ बिना शर्त नगद हस्तांतरण श्रेणी में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी योजना है।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldbank.org/en/topic/socialprotectionlabor/publication/state-of-safety-nets-2015
http://wwwwds.worldbank.org/external/default/WDSContentServer/WDSP/IB/2015/07/01/090224b082fb84f2/1_0/Rendered/PDF/The0state0of0social0safety0nets02015.pdf
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2015/07/07/social-safety-nets-expand-in-developing-countries-but-majority-of-the-poorest-still-lack-coverage
http://www.ibnlive.com/news/world/indias-mnrega-worlds-largest-public-works-programme-world-bank-1017656.html
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-07-07/news/64178053_1_world-bank-group-president-social-protection-jim-yong-kim