प्रश्न-द सुल्तान ऑफ जोहोर कप-2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ब्रिटेन
(d) मलेशिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- U-21 अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता ‘द सुल्तान ऑफ जोहोर कप’ का पांचवा संस्करण 11-18 अक्टूबर, 2015 के मध्य जोहोर बाहरू (मलेशिया) में सम्पन्न हुआ।
- 18 अक्टूबर, 2015 को तमन दाया स्टेडियम में सम्पन्न फाइनल मैच में ब्रिटेन U-21 टीम ने भारत U-21 टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित कर पहली बार प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
- उल्लेखनीय है कि निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी।
- प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली शेष चार टीमों में मलेशिया तीसरे, अर्जेण्टीना चौथे, ऑस्ट्रेलिया पाचवें व पाकिस्तान छठवें स्थान पर रहा।
- टूर्नामेंट का ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ हरजीत सिंह (भारत) को घोषित किया गया, जबकि टूर्नामेंट के ‘सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर’ का पुरस्कार क्रिस वीवर (ब्रिटेन) को प्रदान किया गया।
- ऑस्ट्रेलिया U-21 टीम को फेयर प्ले अवार्ड प्रदान किया गया।
- भारत U-21 टीम के कप्तान हरजीत सिंह व कोच हरेन्द्र सिंह, रोमियो जेम्स व समीर डैड थे।
- उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में शुरू होने वाले इस कप को भारत ने सर्वाधिक 2 बार (2013, 2014) जीता है।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sultanjohorcup.com.my/index.php/team-lists
http://www.sultanjohorcup.com.my/index.php/team-lists