प्रश्न-हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा कहां पर देश की सबसे बड़ी अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली चालू की गई?
(a) मुगलसराय
(b) गोरखपुर
(c) पटना
(d) खड़गपुर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 19 नवंबर, 2017 को रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्टेशन पर देश की सबसे बड़ी अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली चालू की गई।
- यह प्रणाली एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक इटरलॉकिंग प्रणाली में से एक है।
- इसे 423 रूटों के साथ पुरानी रूट रिले इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली के स्थान पर स्थापित किया गया है।
- इस प्रणाली से दक्षिण-पूर्व रेलवे की रेलगाड़ियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी।
संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/rlys-installs-asia-s-largest-electronic-interlocking-system-in-kharagpur-117112001161_1.html
http://www.india.com/news/india/railways-to-install-asias-largest-interlocking-system-at-kharagpur-station-a-few-clicks-will-set-routes-for-800-trains-2639435/
https://indiarailinfo.com/news/post/indianrail-indian-railway-irctc-enquiry/322772
https://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/asias-largest-interlocking-system-at-kharagpur-station/articleshow/61651645.cms