प्रश्न-हाल ही में कौन-सा रेलवे स्टेशन देश का पहला नेत्रहीनों के अनुकूल रेलवे स्टेशन बना?
(a) बंगलुरू रेलवे स्टेशन
(b) मैसूर रेलवे स्टेशन
(c) हावड़ा रेलवे स्टेशन
(d) चेन्नई रेलवे स्टेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 3 नवंबर, 2015 को मैसूर रेलवे स्टेशन देश का पहला नेत्रहीनों के अनुकूल रेलवे स्टेशन बना।
- इस रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के आवागमन से संबंधित सभी जानकारी को ब्रेल लिपि में उपलब्ध कराया गया है।
- इसके साथ ही इस स्टेशन पर कैंटीन और फूड प्लाजा पर मेनू कार्ड भी ब्रेल लिपि में उपलब्ध कराया गया है।
- ‘अनुप्रयास’ नामक गैरसरकारी संगठन ने मैसूर रेलवे स्टेशन को नेत्रहीनों के अनुकूल बनाने में रेलवे को सहायता प्रदान की।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiarailinfo.com/blog/post/1636863
http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/mysuru-becomes-first-blindfriendly-railway-station/article7837144.ece