प्रश्न – अप्रैल‚ 2024 में भारत के किस अग्रणी भुगतान और वाणिज्य समाधान प्रदाता ने भारत का पहला अपग्रेडेबल एटीएम लांच करने की घोषणा की?
(a) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(b) रोजरपे पेमेंट गेटवे
(c) हिताची पेमेंट सर्विसेज
(d) कैश फ्री पेमेंट्स
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- वर्तमान में बैंक इन नकदी रीसाइक्लिंग मशीनों के माध्यम से अपनी शाखाओं में चौबीसों घंटे नकद निकासी और नकद जमा सेवाएं प्रदान करते हैं‚ जबकि ऑफसाइट स्थानों पर बैंक आमतौर पर एटीएम के माध्यम से केवल 24×7 नकद निकासी सेवाएं प्रदान करते हैं।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…