प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
(1) 20 फरवरी‚ 2024 को इंडोनेशिया का दूरसंचार उपग्रह मेराह पुतिह-2 लांच किया गया।
(2) मेराह पुतिन-2 उपग्रह को फाल्कन-9 रॉकेट से लांच किया गया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक – सुरेंद्र वर्मा
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.space.com/spacex-telkomsat-merah-putih-2-satellite-launch