दुलारी कन्या योजना

प्रश्न – फरवरी, 2025 में अरुणाचल प्रदेश सरकार ने दुलारी कन्या योजना में किए गए संशोधन के तहत संस्थागत जन्म पर सावधि जमा राशि को कितने रुपये कर दिया है?
(a) 10,000 रुपये (b) 20,000 रुपये
(c) 30,000 रुपये (d) 50,000 रुपये
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 17 फरवरी, 2025 को अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने दुलारी कन्या योजना को नया रूप देने के लिए सकारात्मक मंजूरी प्रदान की।
  • इस योजना में संशोधन कर बालिकाओं के संस्थागत जन्म के लिए सावधि जमा राशि को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है।
  • इसके अतिरिक्त, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से कक्षा 11 में प्रवेश के लिए अतिरिक्त 20,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
  • 50,000 रुपये की यह कुल राशि राज्य में लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
  • यह राशि 18 वर्ष की आयु में परिपक्व होगी।
  • यह योजना अगस्त 2016 में राज्य में शुरू की गई थी।
  • मंत्रिमंडल ने अरुणाचल परिवर्तन संस्थान (आईटीए) की स्थापना को मंजूरी दी है।
  • यह संस्थान सामाजिक-आर्थिक विकास पर केंद्रित नीति थिंक टैंक के रूप में काम करेगा।
  • अरुणाचल प्रदेश अरुण परिवार पत्र प्राधिकरण विधेयक, 2025 को भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस विधेयक का उद्देश्य परिवार-केंद्रित नागरिक डेटाबेस बनाना है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://health.arunachal.gov.in/wp-content/uploads/2018/08/Dulari-Kanya.pdf

https://www.aninews.in/news/national/general-news/arunachal-cabinet-approves-schemes-for-women-youth-and-state-development20250218095929

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *