दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन

प्रश्न – दिसंबर, 2024 में चीन ने अपनी नई हाई-स्पीड ट्रेन CR450 का परीक्षण अधिकतम किस गति पर किया गया है?
(a) 400 किमी/घंटा (b) 450 किमी/घंटा
(c) 500 किमी/घंटा (d) 350 किमी/घंटा
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • दिसंबर, 2024 में चीन ने अपनी नई हाई-स्पीड ट्रेन CR450 का प्रोटोटाइप अनावरण किया।
  • इसकी परीक्षण गति 450 किमी प्रति घंटा है और यह ट्रेन 400 किमी/घंटा की परिचालन गति तक पहुंचने में सक्षम है।
  • CR450 मौजूदा CR400 फुक्सिंग ट्रेनों से काफी तेज है।
  • CR400 फुक्सिंग ट्रेनों की गति 350 किमी/घंटा है।
  • यह अगली पीढ़ी की बुलेट ट्रेन दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन है।
  • इसे चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी द्वारा विकसित किया गया है।
  • नई ट्रेन में स्पीड, ऊर्जा खपत, आंतरिक शोर और ब्रेकिंग दूरी जैसे फैक्टर्स को काफी बेहतर किया गया है।
  • चीन का HSR (High-Speed Rail) नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा है, जो लगभग 47,000 किलोमीटर तक फैला हुआ है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/china-unveils-worlds-fastest-high-speed-train-prototype-to-travel-at-450-kmph/articleshow/116771903.cms?from=mdr

https://timesofindia.indiatimes.com/world/china/china-unveils-protoype-of-worlds-fastest-train-capable-of-reaching-450-km/h/articleshow/116772040.cms