प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में किस कंपनी ने दुनिया का पहला क्वांटम चिप लांच किया ?
(a) इंटेल (b) गूगल
(c) विप्रो (d) माइक्रोसॉफ्ट
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 19 फ़रवरी, 2025 को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दुनिया का पहला क्वांटम चिप लांच किया
- यह एक नए टोपोलॉजिकल कोर आर्किटेक्चर द्वारा संचालित है
- यह क्वांटम कंप्यूटर दशकों नहीं बल्कि वर्षों में सार्थक, औद्योगिक-स्तरीय समस्याओं को हल करने में सक्षम होगा।
- यह दुनिया के पहले टोपोकंडक्टर का लाभ उठाता है, जो एक क्रांतिकारी प्रकार की सामग्री है
- यह मेजराना कणों का निरीक्षण और नियंत्रण कर सकती है ताकि अधिक विश्वसनीय और स्केलेबल क्यूबिट का उत्पादन किया जा सके , जो क्वांटम कंप्यूटरों के लिए आधारशिला हैं।
- इस सफलता के लिए इंडियम आर्सेनाइड और एल्युमीनियम से बने एक पूरी तरह से नए मटीरियल स्टैक को विकसित करना आवश्यक था, जिसका अधिकांश हिस्सा माइक्रोसॉफ्ट ने परमाणु दर परमाणु डिज़ाइन और निर्मित किया था।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…