दीपा कर्माकर

प्रश्न – 7 अक्टूबर‚ 2024 को भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने संन्यास ले लिया। दीपा कर्माकर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) दीपा कर्माकर ओलंपिक में भाग लेने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट हैं।
(2) उन्होंने रियो ओलंपिक‚ 2016 में वॉल्ट स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newsonair.gov.in/indian-gymnast-dipa-karmakar-announces-retirement/

https://olympics.com/en/news/dipa-karmakar-gymnastics-retire-india