दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय चर्म एक्सपो (डीआईएलईएक्स) 2025

प्रश्न – दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय चर्म एक्सपो (डीआईएलईएक्स) 2025 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिये?
1.इसका आयोजन 20-21 फरवरी को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि, आईसीसी द्वारका, में किया जाएगा
2. इसका आयोजन वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 20-21 फरवरी को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि, आईसीसी द्वारका, में दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय चर्म एक्सपो (डीआईएलईएक्स) 2025 का आयोजन किया जाएगा
  • इसे चर्म निर्यात परिषद (सीएलई) द्वारा आयोजित किया जाएगा
  • यह एक प्रमुख बी टू बी कार्यक्रम है ,जिसे निर्माताओं और निर्यातकों को अपने नवीनतम संकलन, नवाचारों और क्षमताओं को अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के सामने प्रदर्शित करने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करने के लिए बनाया गया है
  • इसका उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहलों के साथ मिलकर निर्यात और रोजगार को प्रोत्साहन देना है
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने इसके व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई सुधार लागू किए हैं।
  • गीले नीले चमड़े पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) को 2 फरवरी 2025 से 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है।
  • इसके साथ ही क्रस्ट चर्म पर निर्यात शुल्क समाप्त कर दिया गया है।
  • इसके अतिरिक्त, विशेष रूप से फुटवियर क्षेत्र में विनिर्माण और निर्यात को सहयोग देने के लिए एक विशेष पैकेज पेश किया गया है
  • साथ ही उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार लाने के उद्देश्य से एक फोकस उत्पाद योजना भी शुरू की गई है, जिससे 4 लाख करोड़ रुपए का व्यापार और 1.1 लाख करोड़ रुपए का निर्यात होगा, और 22 लाख नौकरियां सृजित होंगी।
  • एमएसएमई को सहयोग देने के लिए निवेश और टर्नओवर वर्गीकरण सीमा बढ़ा दी गई है, और सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए ऋण गारंटी कवरेज को दोगुना करके 10 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जिससे पांच वर्षों में ऋण में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपए की सुविधा मिलेगी।

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2100219

https://www.eoiriyadh.gov.in/page/6th-edition-of-delhi-international-leather-expo-dilex-reverse-buyer-seller-meet-in-new-delhi-india-february-20-21-2025

https://leatherindia.org/6th-edition-of-delhi-international-leather-expo-dilex-reverse-buyer-seller-meet-rbsm-at-india-international-convention-and-expo-center-iicc-dwarka-new-delhi-on-20th-and-21st-february/