प्रश्न-हाल ही में क्रिकेट सांख्यिकीविद एवं स्कोरर का भारतीय संघ का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया था?
(a) दिलीप वेंगसरकर
(b) अजीत दातर
(c) थियो ब्रगन्जा
(d) दीपक जोशी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 26 अगस्त, 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को क्रिकेट सांख्यिकीविद एवं स्कोरर का भारतीय संघ (Association of Cricket Statistician and Scorers of India) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। यह जानकारी संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गयी।
- ध्यातव्य है कि वेंगसरकर वर्तमान समय में मुंबई क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष हैं।
- निर्वाचित अन्य सदस्यों का विवरण निम्नवत है-
उपाध्यक्ष-दारा पोचखानवाला व गणेश अय्यर
सचिव-थियो ब्रगन्जा
संयुक्त सचिव-दीपक जोशी
कोषाध्यक्ष-अजीत दातर - उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट पर गंभीर शोध करने हेतु वर्ष 1987 में गठित एसीएसएसआई (Association of Cricket Statisticians and Scores of India) भारतीय घरेलू, टेस्ट और सीमित ओवरों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संबंधी आकड़ों की जानकारी भी उपलब्ध करता है।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cricketarchive.com/Archive/Articles/0/491.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/vengsarkar-elected-president-of-cricket-statisticians-body-115082601229_1.html
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/toi-cri/top-stories/Vengsarkar-elected-president-of-cricket-statisticians-body/articleshow/48685953.cms
http://zeenews.india.com/sports/cricket/dilip-vengsarkar-elected-president-of-cricket-statisticians-body_1653304.html