दक्षिण भारत की पहली तेंदुआ (Leopard) सफारी

प्रश्न – दक्षिण भारत की पहली तेंदुआ सफारी और भारत की सबसे बड़ी सफारी कहां स्थापित की गई है?
(a) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान में
(b) बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में
(c) मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान में
(d) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान में
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इस जैविक उद्यान में स्तनपान कराने वाली माताओं की सहायता के लिए एक केंद्र होगा और शिशुओं की देखभाल के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/travel/travel-news/bannerghatta-biological-park-introduces-leopard-safari-and-afforestation-efforts/articleshow/111301994.cms

https://www.thehindu.com/news/cities/bangalore/south-indias-first-leopard-safari-opens-at-bannerghatta-biological-park/article68336378.ece