दक्षिण कोरिया द्वारा वायु रक्षा प्रणाली एल-एसएएम विकसित

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) मई‚ 2024 में दक्षिण कोरिया द्वारा लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (L-SAM) का विकास पूर्ण कर लिया गया है।
(ii) एल-एसएएम‚ मिसाइल प्रणाली को लगभग 50-60 किलोमीटर की ऊंचाई पर आने वाले लक्ष्यों को मार गिराने हेतु डिजाइन किया गया है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) तथा (ii) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि एल-एसएएम का उत्पादन वर्ष 2025 में प्रारंभ होने और वर्ष 2028 तक परिचालन हेतु तैनात होने की उम्मीद है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.yna.co.kr/view/AEN20240525001300315

https://www.eurasiantimes.com/south-korea-develops-l-sam-to-complement/