प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) अप्रैल‚ 2024 में दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों द्वारा परमाणु संलयन प्रयोग में प्लाज्मा अवस्था में 48 सेकंड के लिए 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस के तापमान को बनाए रखने में नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है।
(ii) KSTAR (कोरिया सुपरकंडक्टिंग टोकामक एडवांस्ड रिसर्च) सेंटर का लक्ष्य वर्ष 2026 तक कम से कम 5 मिनट (300 सेकंड) के लिए प्लाज्मा तापमान को 100 मिलियन डिग्री तक बनाए रखना है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- उल्लेखनीय है कि यह प्रयोग दो परमाणुओं को एक साथ जोड़ कर किया गया ताकि अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा मुक्त हो सके।
- KSTAR का लक्ष्य वर्ष 2026 तक कम से कम 5 मिनट के लिए प्लाज्मा तापमान को 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस तक बनाए रखना।
- ध्यातव्य है कि KSTAR रिएक्टर द्वारा अपने वर्ष 2021 में बनाए गए 31 सेकंड वाले पिछले विश्व रिकॉर्ड को स्वयं ही तोड़ दिया है।
लेखक – नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…