प्रश्न-थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय कहां है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 7 अगस्त, 2015 को भारत की प्रमुख एकीकृत पर्यटन और यात्रा से संबन्धित वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी थॉमस कुक ने कुओनी ट्रैवल के साथ भारत और हांगकांग के यात्रा व्यवसाय के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की।
- इस अधिग्रहण के लिए थॉमस कुक 535 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
- ध्यातव्य है कि थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड का स्वामित्व भारतीय मूल के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी प्रेम वत्स के पास है। जो कि फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
- इन्होंने वर्ष 2012 में 817 करोड़ रुपये में थॉमस कुक इंडिया का 77% प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया था।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thomascook.in/tcportal/press-release/2015/08/10/thomas-cook-india-announces-the-acquisition-of-kuoni-groups-travel-operations-in-india-and-hong-kong.html