प्रश्न – ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक में वैश्विक पद पर चुनी जाने वाली पहली अमीराती एवं अरबी महिला कौन बनी?
(a) महलाधा जबेरी
(b) नसनीन नूरी
(c) सारा शाही
(d) थुरैया हामिद अलहाशमी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

- थुरैया हामिद अलहाशमी यूएई (UAE) के वित्त मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संबंध और संगठन विभाग की निदेशक हैं।
- इन्हें शंघाई (चीन) में आयोजित न्यू डेवलपमेंट बैंक की 8वीं वार्षिक बैठक में चुना गया था।
लेखक – अशोक तिवारी
संबंधित लिंक भी देखें…