प्रश्न – 4 सितंबर‚ 2024 को भारत सरकार‚ त्रिपुरा सरकार और त्रिपुरा के दो उग्रवादी संगठनों नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) के मध्य हस्ताक्षर समझौता-ज्ञापन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह पूर्वोत्तर के लिए 12वां और त्रिपुरा से जुड़ा तीसरा समझौता है।
(2) इस समझौते के तहत 328 से अधिक सशस्त्र कैडर सशक्त हिंसा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में वापस आए हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…