प्रश्न – हाल ही में तेलंगाना में इक्ष्वाकु काल के खोजे गए सीसे के सिक्कों के भंडार के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) सीसे के सिक्कों के भंडार प्रसिद्ध बौद्ध विरासत स्थल फणीगिरी में एक मिट्टी के बर्तन में पाए गए हैं।
(2) मिट्टी के बर्तन में मिले सीसे के सिक्कों की संख्या 3730 है।
(3) फणीगिरी हैदराबाद से 110 किमी. दूर सूर्यापेट जिले में स्थित है।
(4) सिक्के के अग्रभाग पर हाथी का चिह्न अंकित है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1), (2) एवं (3)
(b) केवल (2), (3) एवं (4)
(c) केवल (1), (3) एवं (4)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
Related Static GK
- फणीगिरी गांव हैदराबाद में मूसी नदी की सहायक नदी बिक्केस नदी के बाएं तट पर स्थित है।
- संस्कृत में फणी का अर्थ है सांप और गिरी का अर्थ है पहाड़ी।
- ऐसा माना जाता है कि – फणीगिरी दक्कन के पश्चिम और पूर्वी तट को जोड़ने वाले प्राचीन व्यापार मार्ग (दक्षिणापथ) पर पहाड़ी की चोटी पर रणनीतिक रूप से स्थित महत्वपूर्ण बौद्ध मठों में से एक है।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…