‘तेलंगाना दर्शिनी’ योजना

प्रश्न – 27 सितंबर‚ 2024 को तेलंगाना में शुरू की गई ‘तेलंगाना दर्शिनी’ योजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह योजना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को राज्य के पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
(2) यह टूर कार्यक्रम सभी सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों में कक्षा 2 से स्नातक स्तर तक के छात्रों हेतु शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक अनुभवों के लिए बनाया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/telangana/telangana-government-launches-telangana-darshini-educational-tour-programme-for-students/article68687179.ece