तेज गश्ती पोत (Fast Patrol Vessels – FPVs) – अमूल्य और अक्षय

प्रश्न – तेज गश्ती पोत (Fast Patrol Vessels – FPVs) – अमूल्य और अक्षय के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 5 जनवरी, 2025 को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) द्वारा भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के लिए दो स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित तेज गश्ती पोत (Fast Patrol Vessels – FPVs)- अमूल्य और अक्षय – लॉन्च किया गया।
2.इन पोतों की लंबाई 52 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और भार क्षमता 320 टन है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 5 जनवरी, 2025 को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) द्वारा भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के लिए दो स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित तेज गश्ती पोत (Fast Patrol Vessels – FPVs)- अमूल्य और अक्षय – लॉन्च किया गया।
  • इन दो पोतों का जलावतरण वंदना अग्रवाल द्वारा किया गया।
  • गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने अक्टूबर 2024 में इसी सीरीज के दो और जहाज लॉन्च किए थे।
  • यह शिपयार्ड भारतीय तटरक्षक बल के लिए कुल आठ तेज गश्ती पोतों का निर्माण कर रहा है।
  • यह दोनों पोत गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) में निर्माणाधीन आठ FPV की श्रृंखला में तीसरे और चौथे हैं।
  • इन पोतों की लंबाई 52 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर और भार क्षमता 320 टन है।
  • ये पोत समुद्र तट और द्वीप क्षेत्रों की सुरक्षा, अपतटीय परिसंपत्तियों की रक्षा और निगरानी संचालन के लिए उपयुक्त हैं।
  • गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL)के इतिहास में पहली बार, दो पोतों का एक साथ जलावतरण स्टेट-ऑफ-द-आर्ट शिप-लिफ्ट सिस्टम का उपयोग करके किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/goa-shipyard-ltd-launches-two-indigenous-fast-patrol-vessels-for-indian-coast-guard/articleshow/116969011.cms?from=mdr

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2090640