प्रश्न – 8 अक्टूबर‚ 2023 को संपन्न तीसरी राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगता टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप‚ 2023 का खिताब किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने जीता है?
(a) मुंबई
(b) जम्मू एवं कश्मीर
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
- जम्मू एवं कश्मीर के कप्तान वसीम इकबाल ने टूर्नामेंट में 229 रन बनाए और 17 विकेट लिए।
- इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 322 रन मुंबई के रोहन भोइर ने बनाए।
- मुंबई के ही गेंदबाज रवींद्र ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 18 विकेट लिए।
- ध्यातव्य है कि 400 से अधिक दिव्यांग क्रिकेटरों की भागीदारी के साथ शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेटरों के सबसे बड़े किक्रेट टूर्नामेंट के रूप में इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स में दर्ज किया गया था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…