तीसरा 25टी बोलार्ड पुल टग अश्व (यार्ड 337)

प्रश्न – भारतीय नौसेना के डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में 12 फरवरी, 2025 को तीसरे 25टी बोलार्ड पुल टग अश्व (यार्ड 337) का इंडक्शन समारोह आयोजित किया गया। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह टग्स भारतीय नौसेना द्वारा नौसैनिक जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग, अन-बर्थिंग और संकुचित जल क्षेत्रों में संचालन के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
2. ये टग्स स्वदेशी रूप से डिजाइन और भारतीय पंजीकरण नियमों (IRS) के तहत निर्मित किए गए हैं।
3. इन टग्स की आपूर्ति मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता द्वारा की गई है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3 सभी (d) केवल 1 और 3
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 12 फरवरी, 2025 को भारतीय नौसेना के डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में तीसरे 25टी बोलार्ड पुल टग अश्व (यार्ड 337) का इंडक्शन समारोह आयोजित किया गया।
  • इस अवसर पर रियर एडमिरल के श्रीनिवास, ASD(V), मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
  • यह टग्स छः (06) 25टी बोलार्ड पुल टग्स के निर्माण के लिए किए गए अनुबंध का हिस्सा हैं, जिसे 12 नवंबर, 2021 को मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता के साथ किया गया था।
  • ये टग्स स्वदेशी रूप से डिजाइन और भारतीय पंजीकरण नियमों (IRS) के तहत निर्मित किए गए हैं।
  • इस शिपयार्ड ने पहले ही दो टग्स की सफलतापूर्वक आपूर्ति की है, जिनका उपयोग भारतीय नौसेना द्वारा नौसैनिक जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग, अन-बर्थिंग और संकुचित जल क्षेत्रों में संचालन के दौरान सहायता देने के लिए किया जाता है।
  • इन टग्स से जहाजों के साथ-साथ या लंगर पर स्थित जलयानों को आग बुझाने में भी मदद मिलती है और सीमित खोज और बचाव ऑपरेशन (Search and Rescue) करने की क्षमता भी होती है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2102516