तीसरा सोर्सएक्स इंडिया, 2025

प्रश्न – मार्च, 2025 में तीसरा सोर्सएक्स इंडिया, 2025 कहां आयोजित किया गया ?
(a) नई दिल्ली (b) जयपुर
(c) मुंबई (d) इंदौर
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 26-28 मार्च, 2025 को तीसरा सोर्सएक्स इंडिया, 2025 यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया
  • इसे फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) द्वारा भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया
  • इस कार्यक्रम का आधिकारिक उद्घाटन भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने किया।
  • अफ्रीका, सीआईएस, ईयू, एलएसी, नाफ्टा, एनईए, ओशिनिया, एसए, एसईए और वाना जैसे क्षेत्रों सहित 45 से अधिक देशों के 150 से अधिक वैश्विक खरीदारों की भागीदारी के साथ, यह कार्यक्रम भारतीय निर्यातकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जुड़ने का एक प्रमुख मंच है।
  • इस कार्यक्रम में खाद्य और पेय पदार्थ, स्वास्थ्य और सौंदर्य, तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुएं और एफएमसीडी, परिधान, गृह सज्जा, ई-कॉमर्स सेवाएं और लॉजिस्टिक्स सहित विविध क्षेत्रों की भारतीय कंपनियों की भागीदारी है।
  • इस कार्यक्रम में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय द्वारा समर्थित देश भर के 10 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कारीगरों के काम को प्रदर्शित किया गया ।

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2115833

https://www.sourcex-india.com