तीसरा सरस आजीविका मेला‚ 2024

प्रश्न – अक्टूबर‚ 2024 में तीसरा सरस आजीविका मेला‚ 2024 कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली (b) गुरुग्राम
(c) जयपुर (d) लखनऊ
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • मेले में विभिन्न राज्यों के उत्पाद जैसे-गुजरात की तसर की साड़ियों‚ बाघ प्रिंट‚ पटोला साड़ियों‚ पश्चिम बंगाल की काथा साड़ियों‚ राजस्थानी प्रिंट‚ मध्य प्रदेश की चंदेरी साड़ियों आदि का प्रदर्शन किया गया
  • इसके अलावा‚ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊनी उत्पाद व प्राकृतिक खाद्य उत्पाद‚ कर्नाटक व आंध्र प्रदेश के वूडन उत्पाद‚ जम्मू और कश्मीर के ड्राई फ्रूट व हैंडलूम के विभिन्न उत्पाद‚ झारखंड के पलाश उत्पाद व प्राकृतिक खाद्य सहित मेले में पूरे भारत की ग्रामीण संस्कृति के विविधता भरे उत्पाद प्रदर्शित हुए
  • इस वर्ष इस मेले में नॉर्थ-ईस्ट पैवेलियन भी स्थापित किया गया

लेखक -विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2063900