तीन भारतीय विद्यार्थियों ने वैश्विक उत्‍कृष्‍ट(M-GOV) पुरस्‍कार-2025 में पुरस्कार जीता

प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में तीन भारतीय विद्यार्थियों ने वैश्विक उत्‍कृष्‍ट एम-गॉव (M-GOV) पुरस्‍कार-2025 में कौन-सा पुरस्कार जीता?
(a) रजत (b) स्वर्ण
(c) कांस्य (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • फ़रवरी, 2025 में नई दिल्ली के तीन भारतीय कंप्यूटर विज्ञान विद्यार्थियों ने दुबई में वर्‍ल्ड गवर्नमेंट समिट में वैश्विक उत्‍कृष्‍ट (M-GOV) पुरस्‍कार -2025 में कांस्य पुरस्कार जीता।
  • विजेता टीम में सागर तेवतिया, अभिनव मिश्रा और अनुष्का सिंह शामिल हैं।
  • ये सभी दिल्‍ली के महाराजा अग्रसेन प्रौद्योगिकी संस्‍थान के चौथे सेमेस्टर के कंप्यूटर विज्ञान के विद्यार्थी हैं।
  • यह पुरस्कार मोबाइल सरकारी सेवाओं और सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने वाले नवीन तकनीकी समाधानों को मान्यता देता है।
  • इस पुरस्कार के तहत दस हजार डॉलर के नक़द पुरस्कार प्रदान किया
  • ‘(M-GOV) अवॉर्ड’ और ‘(GovTech Award)’ विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में संयुक्‍त अरब अमीरात सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्‍कार हैं।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ddnews.gov.in/en/indian-students-win-bronze-at-global-best-m-gov-award-2025-in-dubai