ड्‌वेन ब्रावो

प्रश्न – 26 सितंबर‚ 2024 को वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्‌वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। उनके क्रिकेट कॅरियर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ड्‌वेन ब्रावो ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 40 टेस्ट‚ 164 एकदिवसीय और 91 टी-20 मैच खेले।
(ii) उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय कॅरियर में अंतिम मैच वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
(iii) टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्‌वेन ब्रावो के नाम है।
(iv) उन्होंने 582 टी-20 मैचों में कुल 631 विकेट लिए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/cricketers/dwayne-bravo-51439

https://www.espncricinfo.com/story/dwayne-bravo-retirement-all-cricket-1452786