डॉ. राजगोपाल चिदम्बरम

प्रश्न – डॉ. राजगोपाल चिदम्बरम से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1.4 जनवरी, 2025 को इनका निधन हो गया
2.वह वरिष्ठ वैज्ञानिक और भारत के परमाणु कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाने वाले थे
3.उन्हें वर्ष 1995 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) और (3) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) (d) उपर्युक्‍त सभी
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 4 जनवरी, 2025 को वरिष्ठ वैज्ञानिक और भारत के परमाणु कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डॉ. राजगोपाल चिदम्बरम का निधन हो गया
  • वे 88 वर्ष के थे।
  • उन्होंने भारत के परमाणु हथियार कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
  • वह भारत को परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित करने वाले कार्यक्रमों -1974 में भारत के पहले परमाणु परीक्षण और 1998 में पोखरण-दो परीक्षण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिए थे ।
  • वह भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक और परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्याक्ष रह चुके थे
  • उनको वर्ष 1975 में पद्मश्री और वर्ष 1999 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/business-tech/nuclear-scientist-r-chidambaram-passes-away-at-88/article69060726.ece

https://www.uniindia.com/veteran-nuclear-scientist-dr-rajagopala-chidambaram-passes-away-in-mumbai/west/news/3360339.html