डॉ.अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र योजना

प्रश्न-अप्रैल‚ 2022 में शुरू की गई डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 22 अप्रैल‚ 2022 को केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय‚ वाराणसी में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र योजना का शुभारंभ किया।
(b) यह योजना 25 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शुरू की गई है।
(c) इस योजना के तहत‚ अनुसूचित जाति के छात्रों की संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
(d) योजनांतर्गत कोई भी छात्र कोचिंग का लाभ केवल एक बार ही प्राप्त कर सकता है।
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 अप्रैल‚ 2022 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री और डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय‚ वाराणसी में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र योजना (डीएसीई) का शुभारंभ किया।
  • योजना के शुभारंभ अवसर पर चयनित 31 विश्वविद्यालयों और डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन‚ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय‚ भारत सरकार के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (डीएएफ)‚ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर के 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस योजना की शुरुआत की गई है।
  • डॉ. अंबेडकर उत्कृष्ट केंद्र योजना (डीएसीई) के तहत‚ अनुसूचित जाति के छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजनांतर्गत प्रत्येक कोचिंग केंद्र हेतु कुल 100 सीटें स्वीकृत की गई हैं।
  • कुल स्वीकृत सीटों में से 33 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति की योग्य महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जाएंगी।
  • यदि कोचिंग हेतु योग्य महिला उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं होगी तो संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा पुरुष/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों (केवल अनुसूचित जाति के उम्मीदवार) को खाली सीटें आवंटित की जाएंगी।
  • योजनांतर्गत कोई भी छात्र कोचिंग का लाभ केवल एक बार ही प्राप्त कर सकता है।
  • संबंधित विश्वविद्यालय इस योजना का व्यापक रूप से प्रचार करेगा और एक सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी करेगा।
  • छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा।
  • इस योजना के नियम एवं शर्तों के अनुसार‚ डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन‚ डॉ. अबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करने में होने वाले पूरे खर्चें को वहन करेगा।
  • विश्वविद्यालय को 100 छात्रों हेतु प्रतिवर्ष/प्रतिछात्र 75000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना के संचालन हेतु विश्वविद्यालय को प्रतिवर्ष कुल 75 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
  • इस कार्यक्रम के दौरान 24 विश्वविद्यालयों/संस्थानों और डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन‚ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के बीच में संशोधित डॉ.अंबेडकर चेयर योजना हेतु भी एक संशोधित समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा डॉ. अंबेडकर चेयर हेतु सहायता अनुदान राशि को संशोधित कर मौजूदा 35 लाख रुपये से बढ़ाकर 75 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • प्रत्येक चेयर की स्थापना को सुविधाजनक बनाने हेतु प्रत्येक चेयर को उनकी प्रारंभिक स्थापना के समय 10 लाख रुपये की एकमुश्त अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
  • वर्तमान में पूरे देश में 24 डॉ. अंबेडकर चेयर की स्थापना की जा चुकी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1818759