डीपीआईआईटी – कोटक महिंद्रा बैंक के मध्य समझौता

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा तथ्य 23 अक्टूबर, 2025 को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) और कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन (MoU) के संबंध में सही नहीं है?
(a) इस समझौते का उद्देश्य देशभर के स्टार्टअप्स को वित्तीय एवं गैर-वित्तीय सहायता प्रदान कर उनके विकास को गति देना है।
(b) इस समझौते के अंतर्गत कोटक महिंद्रा बैंक केवल मझोले उद्योगों को कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करेगा।
(c) इस साझेदारी के तहत डीपीआईआईटी-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को शून्य-शेष चालू खाते, डिजिटल भुगतान समाधान और विशिष्ट स्टार्टअप कार्ड जैसी सुविधाएँ मिलेंगी।
(d) बैंक स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, निवेश सलाह, इनक्यूबेशन सहायता और नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म की सुविधा भी प्रदान करेगा।
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 23 अक्टूबर, 2025 को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के साथ एक समझौता – ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते का उद्देश्य देशभर के स्टार्टअप्स को वित्तीय एवं गैर-वित्तीय सहायता प्रदान कर उनके विकास को गति देना है।
  • इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य एक समग्र ढांचा तैयार करना है, जिससे स्टार्टअप्स को कस्टमाइज्ड बैंकिंग समाधान, ऋण और फंडिंग अवसर, डिजिटल और भुगतान अवसंरचना, तथा क्षमता-विकास कार्यक्रमों तक आसान पहुँच मिल सकेगी।
  • इस समझौते के अंतर्गत कोटक महिंद्रा बैंक डीपीआईआईटी-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स के लिए समर्पित पेशकशों की एक श्रृंखला का विस्तार करेगा, जिसमें शून्य-शेष चालू खाते, कार्यशील पूंजी और सावधि ऋण, एपीआई-आधारित बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म, डिजिटल भुगतान समाधान और विशिष्ट स्टार्टअप कार्ड शामिल हैं।
  • बैंक मेंटरशिप, निवेश सलाह, इनक्यूबेशन सहायता और नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच की सुविधा भी प्रदान करेगा, जिससे स्टार्टअप्स को विचार से लेकर विस्तार तक प्रगति करने में मदद मिलेगी।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2181808

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *