डीजीसीए से अस्थायी ड्रोन लाइसेंस पाने वाली पहली ड्रोन कंपनी

प्रश्न – नवंबर‚ 2023 में कौन-सी कंपनी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अस्थायी ड्रोन लाइसेंस पाने वाली पहली ड्रोन कंपनी बन गई है?
(a) आइडिया फोर्ज
(b) ओम यूएवी सिस्टम्स
(c) थ्रोटल एयरोस्पेस सिस्टम्स
(d) एस्टेरिया एयरोस्पेस लिमिटेड
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि थ्रोटल एयरोस्पेस सिस्टम्स (टीएएस)‚ रतन इंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी की सहायक कंपनी है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indianchemicalnews.com/general/throttle-aerospace-systems-receives-dgcas-certification-for-its-drone-19407