प्रश्न – 14 मार्च‚ 2024 को विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अपनी निर्यात केंद्र पहल के रूप में चिह्नित जिलों में क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने हेतु डीएचएल के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता-ज्ञापन के दायरे में शामिल जिलों की संख्या कितनी है?
(a) 64
(b) 68
(c) 72
(d) 76
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_513,h_647/https://www.edristi.in/wp-content/uploads/2024/04/k27.jpg)
DGFT के बारे में
- विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का एक संबद्ध कार्यालय है।
- इसकी शुरुआत वर्ष 1991 में हुई।
- इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
- संतोष कुमार सारंगी वर्तमान में विदेश व्यापार महानिदेशालय के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2014648