प्रश्न-हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने कोस्टगार्ड और सर्विसेज के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की कितनी राशि की खरीद को मंजूरी प्रदान की?
(a) 8,550 करोड़ रुपए
(b) 9,220 करोड़ रुपए
(c) 9,435 करोड़ रुपए
(d) 9,830 करोड़ रुपए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 28 फरवरी, 2018 को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कोस्टगार्ड और सर्विसेज के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों की 9,435 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी प्रदान की।
- मंजूर किए गए पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों में 41,000 लाइट मशीन बंदूकें और 3.5 लाख से अधिक क्वार्टर लड़ाई कार्बाइन की खरीद शामिल है।
- 75 प्रतिशत भारतीय उद्योग के माध्यम से ‘बाय एंड मेक’ (इंडियन) श्रेणी के अंतर्गत और शेष 25 प्रतिशत आर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड (OFB) के माध्यम से खरीद की जाएगी।
संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176869
http://www.thehindu.com/news/national/9435-crore-small-arms-procurement-cleared/article22880679.ece
http://www.prokerala.com/news/articles/a813808.html
http://www.business-standard.com/article/news-ians/dac-clears-procurement-of-entire-range-of-personal-weapons-for-three-services-118022801424_1.html