डीआरआई की 63वीं वर्षगांठ

प्रश्न-4 दिसंबर, 2020 को वित्तमंत्री ने राजस्व खुफिया निदेशालय के किस स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया?
(a) 62वें
(b) 63वें
(c) 64वें
(d) 65वें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के 63वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया गया।
  • DRI तस्करी विरोधी खुफिया और जांच एजेंसी है, जो केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के तत्वावधान में काम करती है।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लाक में हुआ।
  • इस समारोह में विश्व सीमा शुल्क संगठन के महासचिव डॉ. कुनिओ मिकुरिया ने भी भाग लिया। उन्होंने ‘कस्टम्स रिस्पॉन्स टु द कोविड-19 पैन्डेमिक’ विषय पर लोगों को संबोधित किया।
  • भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री बी. शंकरन को विशिष्ट और प्रतिबद्ध सेवा के लिए डीआरआई उत्कृष्ट सेवा सम्मान-2020 से सम्मानित किया गया।

लेखक- प्रशांत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1678331