डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स

प्रश्न – 3 फरवरी‚ 2024 को कहां स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) में डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स का शुभारंभ किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) भुवनेश्वर
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस सम्मेलन में उद्योग भागीदारों के साथ 20 से अधिक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए।
  • एनएक्सपी सेमीकंडक्टर‚ टेनस्टोरेंट और क्वालकॉम इंडिया जैसी कंपनियों ने उच्च क्षमता (हाई परफॉमेंस)‚ कंप्यूटिंग स्पेस‚ कंप्यूट स्पेस में डिजाइन और नवप्रवर्तन और भारतीय टेलीकॉम स्टैक क्षेत्रों में समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2002243