डिजाइन क्लिनिक सुविधा

प्रश्न – 3 जनवरी, 2025 को डीएसआईआर के सचिव और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक डॉ. एन. कलईसेलवी ने डिज़ाइन क्लिनिक सुविधा का उद्घाटन किस संस्था के साथ मिलकर किया गया?
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi)
(b) राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, मध्य प्रदेश
(c) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
(d) भारतीय मानक ब्यूरो (BIS)
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 3 जनवरी, 2025 को डिज़ाइन क्लिनिक सुविधा का शुभारंभ राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) के 71वें स्थापना दिवस पर नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया गया।
  • एनआरडीसी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन है।
  • डीएसआईआर के सचिव और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक डॉ. एन. कलईसेलवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, मध्य प्रदेश के साथ भागीदारी में डिजाइन क्लिनिक सुविधा का उद्घाटन किया।
  • यह अत्याधुनिक केंद्र स्टार्टअप, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) को सहायता देने तथा उद्योगों में डिजाइन नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया है।
  • इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने नवाचार, अनुसंधान और डिजाइन उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, मध्य प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2089757