प्रश्न – डायमंड इम्प्रेस्ट लाइसेंस के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 10 अगस्त‚ 2024 को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने डायमंड इम्प्रेस्ट लाइसेंस की शुरुआत (पुन:) की घोषणा की।
(2) यह लाइसेंस पात्र निर्यातकों को पिछले 3 वर्षों के अपने औसत कारोबार के 5 प्रतिशत तक शुल्क मुक्त‚ अर्ध-प्रसंस्कृत‚ अर्ध-कटे और टूटे हुए हीरे सहित कटे और पॉलिश किए गए हीरे का आयात करने की अनुमति देता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…