डायमंड इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन (डीआईए) योजना

प्रश्न – डायमंड इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन (डीआईए) योजना के संबंध में विकल्प में कौन – सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 21 जनवरी, 2025 को वाणिज्य विभाग, भारत सरकार ने डायमंड इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन (डीआईए) योजना की शुरुआत की।
(b) यह योजना 1 मार्च, 2025 से लागू होगी।
(c) इस योजना के तहत ¼ कैरेट (25 सेंट) से कम आकार के प्राकृतिक कटे और पॉलिश किए हुए हीरों का शुल्क मुक्त आयात किया जाएगा।
(d) निर्यात पर 10% मूल्य संवर्धन करना अनिवार्य होगा।
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 21जनवरी, 2025 को वाणिज्य विभाग, भारत सरकार ने डायमंड इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन (डीआईए) योजना की शुरुआत की।
  • इस योजना का उद्देश्य भारत के हीरा उद्योग की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना और निर्यात को प्रोत्साहित करना है।
  • यह योजना 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी।
  • इस योजना के तहत ¼ कैरेट (25 सेंट) से कम आकार के प्राकृतिक कटे और पॉलिश किए हुए हीरों का शुल्क मुक्त आयात किया जाएगा।
  • निर्यात पर 10% मूल्य संवर्धन करना अनिवार्य होगा।
  • वे हीरा निर्यातक जो दो स्टार एक्सपोर्ट हाउस का दर्जा रखते हैं और प्रति वर्ष 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात करते हैं, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • यह योजना बोत्सवाना, नामीबिया, और अंगोला जैसे प्राकृतिक हीरा खनन वाले देशों में अपनाई गई नीतियों की तर्ज पर बनाई गई है, जहाँ निर्माताओं को कटाई और पॉलिशिंग सुविधाओं के माध्यम से न्यूनतम मूल्य संवर्धन करना आवश्यक होता है।
  • योजना के तहत हीरा वर्गीकरण और अर्ध-तैयार हीरों की प्रोसेसिंग के लिए अधिक रोजगार सृजित होंगे।
  • यह योजना भारत से कटे और पॉलिश किए हुए हीरों के निर्यात को बढ़ाने में सहायक होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2094862 https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2025/jan/doc2025121487601.pdf