प्रश्न-25 मार्च‚ 2022 को संपन्न डब्ल्यूबीसी इंडिया नेशनल‚ 2022 का खिताब फेदरवेट डिवीजन किस मुक्केबाज ने जीता है?
(a) अमेय नितिन
(b) सतनाम ’मिल्खा’ सिंह
(c) राकेश लोहचाब
(d) अमरनाथ यादव
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य
- 25 मार्च‚ 2022 को पेशेवर मुक्केबाजी प्रतियोगिता डब्ल्यूबीसी इंडिया नेशनल‚ 2022, गुड़गांव‚ हरियाणा में संपन्न हुई।
- प्रतियोगिता परिणाम-

- दस राउंड के बाद बहुमत के फैसले के आधार पर सतनाम सिंह को विजेता घोषित किया गया।
- इस प्रतिस्पर्धा के साथ यूनाइटेड पेशेवर मुक्केबाजी के ‘फाइट क्लब’ लाइव मुक्केबाजी शो के पहले सत्र का समापन हो गया।
- एक अन्य मुकाबले में राकेश लोहचाब ने अमरनाथ यादव को पराजित कर सुपर बेंथम खिताब जीता।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…