ठोस रॉकेट मोटर्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा 10-टन प्रणोदक मिक्सर विकसित

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार किजिये?
1.फ़रवरी, 2025 में भारत ने ठोस रॉकेट मोटर्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा 10-टन प्रणोदक मिक्सर विकसित किया
2. इस मिक्सर को इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने बेंगलुरु में केंद्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग से डिजाइन किया था।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा कथन सही है
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • फ़रवरी, 2025 में भारत ने ठोस रॉकेट मोटर्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा 10-टन प्रणोदक मिक्सर विकसित किया
  • इस मिक्सर को इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने बेंगलुरु में केंद्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग से डिजाइन किया था।
  • मिक्सर का वजन लगभग 150 टन है और यह 8.7 मीटर ऊंचा है
  • इसकी लंबाई 5.4 मीटर और चौड़ाई 3.3 मीटर है।
  • यह रॉकेट लॉन्च के लिए आवश्यक ठोस प्रणोदक सामग्री का सटीक और सुरक्षित मिश्रण सुनिश्चित करता है।
  • रिमोट-नियंत्रित संचालन से लैस, मिक्सर को हाल ही में इसरो को सौंप दिया गया था

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.isro.gov.in/Development_Realisation_10ton_Propellant_Mixer_for_Solid_Motors.html